Gomia Politics

Gomia: आजसू और झामुमो का मुकाबला, मतदाताओं को लुभाने की होड़


Gomia (Bokaro): गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल तेजी से गरमा गया है। मंगलवार को भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी डा. लंबोदर महतो और झामुमो के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान के जरिए मतदाताओं से संपर्क किया। डा. महतो ने क्षेत्र के विकास और जनसेवा के अपने लक्ष्यों को साझा किया, जबकि योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए भाजपा-आजसू को हराने की अपील की।  ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

भाजपा-आजसू के डा. लंबोदर महतो का जनसंपर्क अभियान

भाजपा-आजसू गठबंधन के प्रत्याशी डा. लंबोदर महतो ने मंगलवार को प्रखंड के धवेया, बड़की पुनू, छिटकी पुनू, महुआटांड़, और कंडेर क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान और नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इस दौरान डा. महतो का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का लक्ष्य जनसेवा करना है, और मैं पिछले कई वर्षों से लोगों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहा हूँ। पिछले पांच वर्षों में मैंने क्षेत्र में विकास कार्यों का जाल बिछाया है। मैं क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ कि पुनः घर के बेटे का समर्थन कर भारी मतों से जीत सुनिश्चित करें।” इस मौके पर जिप सदस्य अरविंद कुमार, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो, और अन्य कई नेता भी उपस्थित थे। ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद की सघन जनसंपर्क रणनीति

वहीं, इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने भी चुनावी तैयारी को तेज कर दिया है। उन्होंने गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी में चुनावी कार्यालय के उद्घाटन से पहले बनचतरा, लोधी, चुट्टे, और तीसरी गांव में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। बाइक राइड कर मतदाताओं से मिले और 20 तारीख को तीर धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की। प्रसाद ने कहा, “पिछले 19 वर्षों से मैं आपकी सेवा में तत्पर हूँ और समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से करता आया हूँ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मइया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए देने की घोषणा की है, जिससे सभी को बड़ी राहत मिलेगी।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि भाजपा और आजसू को गोमिया और राज्य से बाहर का रास्ता दिखाएं।

ग्रामीणों और समर्थकों ने चारों स्थानों पर प्रसाद का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्राम चुट्टे (तुरी टोला) में, आजसू और अन्य दलों के कई समर्थकों ने झामुमो का दामन थाम लिया, और श्री प्रसाद ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

 

#GomiaElections, #BJP, #AJSU, #JMM, #ElectionCampaign, #VoteForChange, #PublicService, #YouthPower, #PoliticalAwareness, #JharkhandPolitics, #Development, #WelfareSchemes, #DemocracyInAction, #GrassrootsMovement, #VoterEngagement

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!