Hindi News Politics

भाजपा का धूमधड़ाका: चंदनकियारी में अमर बाउरी का विजयी रोडमैप, जानिए क्या है ‘ऑपरेशन सुरक्षा’


Chandankyari (Bokaro): भाजपा (BJP) ने ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ के तहत मानव तस्करी को रोकने का वादा किया है। नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि 2027 तक झारखंड को मानव तस्करी मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष सहायता और पुनर्वास कोष का गठन किया जाएगा, ताकि तस्करी के शिकार पीड़ितों को आर्थिक सहायता, कानूनी समर्थन और आजीविका के अवसर प्रदान किए जा सकें।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड की अस्मिता और विकास के मुद्दे पर चुनाव प्रचार कर रही है। अमर बाउरी ने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार राज्य की संपदा और जनता के हितों को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है। Video: 

भाजपा ने कई संकल्पों के साथ प्रचार की शुरुआत की है। इनमें 2.87 लाख सरकारी नौकरियां और हर साल एक लाख निजी नौकरियां सृजित करने का वादा शामिल है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ‘गोगो दीदी योजना’ का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें हर महीने ₹2100 डीबीटी के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके साथ ही गरीबों के लिए मुफ्त बालू और ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर का वादा भी किया गया है।

आदिवासी अधिकार और राज्य की सुरक्षा
अमर बाउरी ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकने के लिए भाजपा कठोर कानून बनाएगी और घुसपैठियों द्वारा कब्जाई गई जमीनें मुक्त करवाई जाएंगी। आदिवासी समुदायों के सम्मान और सुरक्षा के लिए भाजपा ने कई योजनाओं का ऐलान किया है, जिनमें ‘सिद्धो-कान्हो शोध केंद्र’ का गठन और आदिवासी धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों का विकास शामिल है। इसके अलावा, महिला सशक्तिकरण के तहत ₹50 लाख तक की अचल संपत्ति के पंजीकरण के लिए स्टांप ड्यूटी को पुनः बहाल किया जाएगा।

कृषि और पर्यटन में सुधार का संकल्प
भाजपा ने किसानों के लिए ‘कृषक सु-नीति’ और राज्य में सिंचाई क्षेत्र का विस्तार करने का भी वादा किया है। इसके अलावा, राज्य को पर्यटन अनुकूल बनाने के लिए ‘भगवती सर्किट’, ‘इको-टूरिज्म राजधानी’ और ‘आदिवासी सर्किट’ योजनाओं को लागू किया जाएगा। भाजपा के अनुसार, ये योजनाएं न केवल राज्य की आर्थिकी को बढ़ावा देंगी बल्कि स्थानीय रोजगार भी सृजित करेंगी।

गरीबों के लिए मुफ्त बालू और स्वच्छ जल का संकल्प
हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए बाउरी ने कहा कि उन्होंने बालू की कीमतों को बढ़ाकर गरीबों को इससे दूर कर दिया है। भाजपा ने गरीबों को मुफ्त बालू और जल जीवन मिशन के तहत 59 लाख घरों में साफ पेयजल पहुंचाने का संकल्प लिया है। इसके अलावा, राज्य में कई विकास योजनाओं का वादा भी भाजपा ने किया है, ताकि हर घर तक सुविधाएं पहुंचाई जा सकें।

बाउरी के अनुसार, झारखंड की जनता भाजपा की ओर उम्मीद से देख रही है, ताकि राज्य में विकास, रोजगार और महिलाओं का सशक्तिकरण संभव हो सके।

#झारखंडविधानसभाचुनाव2024 #भाजपाकासंकल्प #झारखंडकेविकास #झारखंडविधानसभाचुनाव2024 #भाजपाकासंकल्प #झारखंडकेविकास #अमरकुमारबाउरी #झारखंडकीअस्मिता #महिलासशक्तिकरण #युवाजागरूकता #JharkhandElections2024 #BJPVision2025 #JharkhandDevelopment #YouthEmpowerment #WomenEmpowerment #TribalHeritage #JobCreation #CleanWaterForAll #SkillDevelopment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!