Bokaro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 नवंबर को झारखंड के बोकारो जिले के चंदनक्यारी में एक ऐतिहासिक जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री चंदनक्यारी में सार्वजनिक सभा का आयोजन करेंगे। इस रैली का उद्देश्य एनडीए प्रत्याशी अमर बाउरी और अन्य उम्मीदवारों के लिए लोगों का समर्थन जुटाना है। चंडीपुर फुटबॉल ग्राउंड में इस रैली की जोरदार तैयारियां चल रही हैं, जिससे झारखंड की राजनीतिक हवा में नया जोश आ चुका है।
स्थानीय लोग अमर बाउरी को सीएम उम्मीदवार के रूप में देख रहे हैं
पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर स्थानीय निवासियों में मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ लोग यह मानने लगे हैं कि बीजेपी विधायक अमर बाउरी भविष्य में मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार हो सकते हैं। हालांकि, इस पर बीजेपी के किसी भी नेता ने आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन पीएम मोदी का चंदनकियारी जैसे पिछड़े क्षेत्र में आने को लोग अपने आप में एक संदेश के रूप में ले रहे है। 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंदनक्यारी में जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से पूर्व राजस्व और पर्यटन मंत्री अमर बाउरी को नई सरकार में ऊँचे पद पर प्रमोशन देने का वादा किया था, लेकिन बीजेपी सरकार नहीं बना पाई। विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने अमर बाउरी को नेता प्रतिपक्ष बना कर उनका राजनीतिक कद बढ़ाया। अमर बाउरी को झारखंड के सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में शुमार किया जाता है, और कुछ का मानना है कि अगर बीजेपी सरकार बनाती है, तो पार्टी पिछड़े वर्ग से आने वाले अमर बाउरी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बना सकती है। चंदनकियारी में पीएम मोदी के दौरे ने इन अटकलों को और भी हवा दे दी है।
ऐतिहासिक रैली के लिए तैयारियां जोरों पर
बीजेपी कार्यक्रम प्रभारी रोहित लाल सिंह ने बताया कि यह जनसभा चंदनक्यारी (Chandankyari) के चंडीपुर फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होगी, जो जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक रैली के लिए तैयारियां पूरी तरह से जोरों पर हैं, और बाउरी समेत अन्य बीजेपी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के दौरे को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं।
बोकारो और धनबाद के क्षेत्रों से लोग होंगे शामिल
रैली में बोकारो और धनबाद के 10 विधानसभा क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। इस दौरान कई वरिष्ठ एनडीए नेता और बीजेपी-आजसू पार्टी (BJP-AJSU) के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी का दौरा बाउरी के समर्थन में जनता का समर्थन जुटाने के लिए है, जो बीजेपी के “रोटी, बेटी, माटी” (रोजगार, परिवार, और भूमि) मुद्दे को मजबूती से पेश करेगा।
झारखंड की अस्मिता को फिर से स्थापित करने का बीजेपी का संकल्प
विपक्ष के नेता और चंदनक्यारी के विधायक अमर कुमार बाउरी (Amar Bauri) ने कहा कि पीएम मोदी का होने वाला चंदनक्यारी का दौरा झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी झारखंड की अस्मिता को पुनः स्थापित करने और इसके निवासियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।