Hindi News

Bokaro: कोर्ट परिसर में डाक सुविधा केंद्र का उद्घाटन


Bokaro: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में वकीलों और मुवक्किलों के लिए डाक सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रशीदी, संघ के प्रभारी अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी और इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने संयुक्त रूप से फीता काटा।

कोर्ट परिसर में डाक सेवा की सुविधा:

अब्दुल कलाम रशीदी ने उद्घाटन के दौरान बताया कि अब कोर्ट परिसर में डाक से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे लोगों को डाक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस डाक सुविधा केंद्र के खुलने से वकील कोर्ट में ही डाक बुकिंग कर सकेंगे, जिससे कार्य में आसानी होगी।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख उपस्थित: 

इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता जाहिर हुसैन अंसारी, अजय सिन्हा, अतुल कुमार, कामदेव पाठक, संपूर्ण चंद्र लायक, संजीत कुमार सिंह, अताउल्लाह अंसारी, शाह मोहम्मद, शंकर दे, मो निसार, इस्तियाक अंसारी समेत सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे। इस कदम से बोकारो कोर्ट परिसर में कार्य की गति और अधिक सुगम होगी।

#Bokaro #PostalService #CourtServices #BokaroCourt #LegalServices #BokaroAdvocates #PostalCenter   Bokaro Court, Postal Service Center, Advocate Association, Jharkhand Bar Council, Legal Services, Post Office Services, Bokaro News


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!