Bokaro: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) की महिला कर्मियों के छोटे बच्चों के लिए इस्पात भवन में स्थित “किलकारी” शिशु सदन को और बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। 12 नवंबर को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इन नवीनीकृत सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर कई वरीय अधिकारी और महिला कर्मी उपस्थित थे।
पेशेवर संचालन और सुविधाएं
“किलकारी” शिशु सदन का संचालन सतनाव प्रीस्कूल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, जिनके प्रशिक्षित कर्मी बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करेंगे। क्रेच में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध है, जिससे माता-पिता अपने बच्चों पर निगरानी रख सकते हैं। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ बच्चों के आराम, मनोरंजन और फन एक्टिविटी की भी व्यवस्था है। शिशु सदन का भवन और परिसर आकर्षक रूप से सजाया गया है।
सुविधा का लाभ और आवेदन प्रक्रिया
यह क्रेच 6 माह से 6 साल तक के बच्चों के लिए उपलब्ध है। सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से संध्या 6 बजे तक यह खुला रहेगा। इच्छुक महिला कर्मी परिपत्र संख्या BSL/PERS/RR-39/2015-385, दिनांक 14/03/2015 के तहत आवेदन जमा कर सकती हैं।