Bokaro: चास नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां काफी संख्या में सफाई कर्मी शामिल हुए। मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व सामने हैं। आगामी 20 नवंबर 2024 को बोकारो जिले में मतदान होना है।
शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने सफाईकर्मियों को मतदान के महत्व एवं लोकतंत्र के मजबूती को लेकर मतदान करने की महत्ता को बताया। आगामी 20 नवंबर को स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त प्रियंका कुमारी समेत अन्य वक्ताओं ने भी अपनी बात रख मतदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार शाम बोकारो माल स्थित पीवीआर सिनेमा हाल में फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों के बीच मतदाता प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन विभाग द्वारा उपलब्ध मतदाता जागरूकता को लेकर जारी वीडियो क्लिप का भी प्रदर्शन किया गया।
सभी को डेमोक्रेसी बैंड बांधा गया मौके पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता शक्ति कुमार ने दर्शकों से लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगामी 20 नवंबर को सपरिवार मतदान करने का अपील किया। मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी-सहयोगी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
श्रम रोजगार प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा विभिन्न औद्योगिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं, अधिकारी – कर्मियों को उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा दिलाया गया।
बोकारो इस्पात संयंत्र में कर्मियों एवं अधिकारियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत फस्र्ट वोटर सहित सभी मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर 2024 को स्वयं मतदान करने के साथ दूसरों को भी मतदान करने के प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ दिलाया गया।
वहीं, चिन्मया विद्यालय में मतदाता जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य श्री सूरज शर्मा ने छात्रों को संबोधित किया और उन्हें मतदान के अधिकार, मतदान के महत्व और सुशासन के संबंध में जागरूक किया गया। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता को आगामी 20 नवंबर 24 को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। उक्त महत्वपूर्ण दिवस को छुट्टी के रूप में नहीं बिताएं। बाद में, एक पत्र लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपने माता -पिता को मतदान दिवस को मतदान करने के संबंध में पत्र लिखा। अयप्पा विद्यालय में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं, चास – गोमिया समेत अन्य प्रखंडों में भी मतदाता जागरूकता रैली/ रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जहां संबंधित प्रखंड के बीडीओ/सीओ ने ग्रामीण मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया।