Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी (BJP) के नारे “बटेंगे तो कटेंगे” पर पलटवार करते हुए कहा कि झारखंड के लोग न तो बंटेंगे और न टूटेंगे, बल्कि आगामी चुनाव में अपने वोटों से बीजेपी को हराएंगे। गोमिया की रैली में बोलते हुए सोरेन ने बीजेपी नेताओं पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड में ये चाल सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा, “ना बटेंगे, ना टूटेंगे, इस चुनाव में वोट से उसको (बीजेपी) को कुटेंगे।”
सोरेन ने बोकारो जिले की चंदनक्यारी, बेरमो और गोमिया विधानसभा क्षेत्रों से जेएमएम-कांग्रेस (JMM-Congress) गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चंदनक्यारी में जेएमएम उम्मीदवार उमाकांत रजक, कुकरोनाला में गोमिया के जेएमएम उम्मीदवार योगेंद्र महतो और चापी में कांग्रेस के बेरमो उम्मीदवार कुमार जयमंगल के पक्ष में सभाएं कीं। Video:
इन सभाओं में सोरेन ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसके नेता केवल चुनाव के समय दिखाई देते हैं और समुदाय में फूट डालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने जनता से इन “गिद्धों और कौवों” से सतर्क रहने का आग्रह किया और उन्हें अपने तीर-धनुष (जेएमएम का चुनाव चिह्न) से “मार गिराने” को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, कोलकाता, बिहार, असम और छत्तीसगढ़ के नेता केवल चुनाव के समय झारखंड आते हैं और चुनाव के बाद गायब हो जाते हैं।
सोरेन ने जेएमएम सरकार द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की, जिसमें कोविड-19 महामारी के दौरान हाजी हुसैन अंसारी और जगन्नाथ महतो जैसे मंत्रियों की जान गंवाने का जिक्र किया। उन्होंने बिजली बिल माफी और वृद्धों व विधवाओं के लिए पेंशन योजना जैसी पहल की सराहना की।