Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बोकारो जिले में खनन विभाग द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 01 अक्टूबर 2024 से 11 नवम्बर 2024 तक अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ कई कार्रवाई की गई।
इस दौरान बालू के 35 मामलों में 179 टन बालू सहित 45 वाहन जब्त किए गए। 8 प्राथमिकी दर्ज की गई और 2,40,000 रुपये का राजस्व वसूला गया। पत्थर के 7 मामलों में 60 टन पत्थर और 5 वाहन जब्त किए गए, जिससे 1,02,500 रुपये की वसूली हुई। कोयले के 7 मामलों में 508 टन कोयला और 9 वाहन जब्त किए गए, जिसमें 4 प्राथमिकी दर्ज की गई।