Hindi News Politics

चुनावी सभा में नड्डा ने लहराई इंटेलिजेंस रिपोर्ट: ‘मदरसों में ठहरते हैं घुसपैठिए, बनते हैं आधार-कार्ड, हेमंत सरकार…’


Bokaro: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार को गोमिया के कसमार में आजसू  (AJSU) उम्मीदवार लंबोदर महतो के समर्थन में एक चुनावी रैली की। उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए “भूमि जिहाद” और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

लहराया इंटेलेजन्स रिपोर्ट: “भूमि जिहाद और घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है सरकार”
जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रही है। उन्होंने कहा, “आज कोशिश की जा रही है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के माध्यम से जमीन का जिहाद छेड़ा जाए और झारखंड की जमीन हड़पी जाए। हेमंत सोरेन इस साजिश में शामिल हैं और उनकी पूरी मदद कर रहे हैं।”

नड्डा ने दावा किया, “हाल ही में एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट (Intelligence Report) आई है, जिसमें साफ लिखा गया है कि बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में आते हैं, मदरसों में रुकते हैं। उनके लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी बनाए जाते हैं। उन्हें गैस कनेक्शन और राशन कार्ड दिए जाते हैं और अंततः उनको जमीन दिलाने का काम हेमंत सोरेन सरकार करती है। जेपी नड्डा ने जनता से सवाल करते हुए कहा, “क्या ऐसी सरकार को झारखंड में रहने देना चाहिए ? यह लड़ाई सिर्फ भाजपा (BJP) या आजसू की नहीं है, यह झारखंड और यहां के लोगों के अस्तित्व की लड़ाई है।”

“पूरे INDI परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप”

जेपी नड्डा ने हेमंत सोरेन को “भ्रष्ट” बताते हुए कहा, “मैं सिर्फ हेमंत को नहीं, बल्कि उनके पूरे INDI परिवार को भ्रष्ट कहता हूं।” उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस नेता धीरज साहू का नाम लेकर भी निशाना साधा। “लालू यादव घोटाले के बाद बेल पर बाहर हैं। धीरज साहू के घर से 300 करोड़ रुपये बरामद हुए बेल पर हैं। हेमंत सोरेन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप हैं, वह भी बेल पर बाहर हैं। यह पूरा इंडी अलायंस या तो जेल में है या जमानत पर बाहर।”

मोदी का झारखंड के प्रति विशेष लगाव

नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झारखंड के प्रति विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने राज्य को मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। उन्होंने कहा, “आयुष्मान भारत, मुद्रा योजना, संकल्प यात्रा और जन मन योजना झारखंड से शुरू हुईं। देवघर में एम्स खोला गया, जिससे अब लोगों को इलाज के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। झारखंड में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं।”

उन्होंने आगे बताया, “झारखंड में 12 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 2256 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर काम हो रहा है। एक सिक्स लेन ग्रीन कॉरिडोर और वाराणसी से कोलकाता तक नई टावर लाइन बन रही है। यह झारखंड के विकास की दिशा में अभूतपूर्व कदम हैं।”

डिजिटल भारत की तस्वीर बदली

जेपी नड्डा ने डिजिटल भारत की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा, “विपक्ष कहता था कि भारत में इंटरनेट और 4जी का क्या होगा। लेकिन आज गांवों में फाइबर नेटवर्क पहुंच चुका है। बोकारो में सब्जी बेचने वाले क्यूआर कोड से पेमेंट लेते हैं। घास की टोकरी सिर पर रखे महिलाएं मोबाइल पर बात करती दिखती हैं। यह बदले हुए भारत की तस्वीर है।”

“बीजेपी सरकार बनी तो 5 लाख नौकरियां”

जेपी नड्डा ने वादा किया कि अगर झारखंड में भाजपा सरकार बनती है, तो 5 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी और 2.87 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने लोगों से भाजपा और एजेएसयू के समर्थन में मतदान करने की अपील की।

#JP_Nadda #BJP_Rally #JharkhandPolitics #LandJihad #DigitalIndia


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!