Hindi News Politics

बोकारो में हेमंत सोरेन के नेतृत्व को लेकर गर्व और नई आशाएं


Bokaro: हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के चौथी बार सत्ता में लौटने और मुख्यमंत्री बनने पर बोकारो, जहां उनके जीवन के शुरुआती दिन बीते, में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यह शहर सोरेन परिवार के संघर्ष और सफलता का गवाह रहा है। लोगो में खासकर उनके जानने वाले लोगो में खासा उत्साह है। उनके कई करीबी लोग सपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने रांची गए है।

दो मुख्यमंत्री देने वाला शहर
हेमंत सोरेन ने अपना बचपन बोकारो में बिताया, जहां से उनके पिता और झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पार्टी के आधार को पूरे झारखण्ड में मजबूत किया। आज, यह शहर गर्व से कहता है कि उसने एक ही परिवार से दो मुख्यमंत्री दिए हैं।

परिवारिक जुड़ाव अब भी मजबूत
सोरेन परिवार का पुराना घर, सेक्टर I/C के क्वार्टर नंबर 14 में है, साथ ही सेक्टर V/C में हेमंत सोरेन और बसंत सोरेन के आवास, अब भी उनके बोकारो से गहरे रिश्ते की याद दिलाते हैं। हालांकि अब सोरेन परिवार रांची में रहता है, लेकिन शहर से उनका भावनात्मक जुड़ाव बना हुआ है।

“हेमंत हमारे दिलों का हिस्सा”

शपथ ग्रहण समारोह, मोराहाबादी, राँची

झामुमो जिला अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हर सफल कदम हमें गर्व से भर देता है और हमारे दिलों में उनके लिए असीम सम्मान और प्यार पैदा करता है।” उनकी सफलता ने शहर में उत्साह का माहौल है।

स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने कहा, “हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री बनना बोकारो के लिए गर्व की बात है। उनका यहां का सफर हमें प्रेरित करता है।”

सुमिता देवी, एक स्थानीय दुकानदार, ने कहा, “हेमंत सोरेन के सफल होते ही हमें ऐसा लगता है कि हम भी सफल हुए हैं।”

शहर के युवा नेता अरुण कुमार ने भी अपनी राय दी, “हेमंत का राजनीति में आना और उनकी सफलता हमें उम्मीद देती है कि भविष्य में बोकारो और झारखंड और भी प्रगति करेगा।”

 

#HemantSoren #Bokaro #JMM #ShibuSoren #JharkhandCM #PoliticalJourney #BokaroPride


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!