Hindi News

Bokaro में पल्स पोलियो अभियान का बिगुल: तीन दिन में 3.53 लाख बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य !


Bokaro: समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान) की दूसरी बैठक की। बैठक में 08 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।

प्रशिक्षण कार्य लगभग पूरा
डीपीएम दीपक कुमार ने जानकारी दी कि सभी वैक्सीनेटर और सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिले में 2005 पोलियो बूथ बनाए गए हैं, और वैक्सीन की डिलीवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में शुरू कर दी गई है।

प्रचार और मॉनिटरिंग पर जोर
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि टाउनहाल में अंतिम प्रशिक्षण सत्र आयोजित करें। माइकिंग और बैनर के माध्यम से आम जनता को अभियान की जानकारी दी जाए। सभी प्रखंडों और शहरी क्षेत्रों में सीनियर अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए टैग किया जाएगा।

08 से 10 दिसंबर तक अभियान
पहले दिन पोलियो बूथ पर और अगले दो दिन डोर-टू-डोर पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। अभियान का लक्ष्य 3.53 लाख बच्चों तक पहुंचने का है।

सभी विभागों से समन्वय का आह्वान
सिविल सर्जन डॉ. ए बी प्रसाद ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे।

#पल्स_पोलियो_अभियान #बोकारो #स्वास्थ्य_सुरक्षा #डीपीएम #पोलियो_टीकाकरण


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!