Bokaro: रोटरी क्लब चास ने साइकिल सवारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंदनक्यारी रोड पर रेडियम स्टीकर लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब के अध्यक्ष बिनोद चोपड़ा ने बताया कि सर्दियों में कोहरे और कुहासा के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते हैं, इसलिए साइकिल सवारों की सुरक्षा प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के संयोजक मंजीत सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना है। सचिव मुकेश केजरीवाल ने कहा कि रात के समय यात्रा में मुश्किलों को देखते हुए लगभग 120 साइकिलों पर रेडियम स्टीकर लगाए गए।