Bokaro: बीएसएल (BSL) के सीएसआर विभाग और भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलिम्को) के सहयोग से 03 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर आशालता विकलांग विकास केंद्र, बोकारो में एक विशेष बैटरी ऑपेरेटेड ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों की सहायता करना और उनके जीवन को सुविधाजनक बनाना था, ताकि वे समाज में अपनी पहचान बना सकें।
मुख्य अतिथि का संबोधन
इस महत्वपूर्ण अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी, बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए हम सभी को अपने योगदान को और बढ़ाना चाहिए। उनके जीवन को सरल और सहज बनाकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आशालता केंद्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।
उपस्थित अधिकारी और उनके योगदान
इस वितरण शिविर में बीएसएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, जिसमें अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक-प्रभारी (मानव संसाधन) राजन प्रसाद, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी बी करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, और महाप्रबंधक (सीएसआर) ए एस नंदी शामिल थे। एलिम्को के प्रतिनिधि, नीतीश कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
ट्राईसाइकिल वितरण
दिव्यांगजनों को बैटरी ऑपेरेटेड ट्राईसाइकिलें वितरण समारोह के दौरान निदेशक प्रभारी और अन्य अधिशासी निदेशकों द्वारा वितरित की गईं। इन ट्राईसाइकिलों से दिव्यांगजनों को नए आत्मविश्वास और स्वतंत्रता की अनुभूति होगी।
समाज में एक सकारात्मक संदेश
इस पहल ने दिव्यांगजनों के लिए समाज में समानता और समर्पण का संदेश दिया। बीएसएल और एलिम्को द्वारा किए गए प्रयासों से दिव्यांगजनों की जिंदगी में बदलाव आएगा और उन्हें समाज में अपना स्थान स्थापित करने में मदद मिलेगी।
#InternationalDisabilityDay #Bokaro #BSL #CSRInitiative #DisabilitySupport #AashalataCenter