Hindi News

बोकारो में पुलिस की लाचारी: 5 घंटे तक ट्रक पकड़े खड़ी रही पुलिस, अधिकारी नहीं आए, विधायक ने छुड़वाया


Bokaro: बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित गोनियाटो इलाके में पुलिस को ग्रामीणों के सामने शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। घटना तब शुरू हुई जब स्थानीय ग्रामीणों ने पेक-नारायणपुर पुलिस को सूचना दी कि एक बिचौलिया किसानों से सस्ती दरों पर धान खरीद कर बाहर भेज रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक ट्रक, जिसमें धान भरा हुआ था, को पकड़ लिया। लेकिन, पांच घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भी न तो सर्किल ऑफिसर (सीओ) और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

शाम को डुमरी विधायक जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच के अभाव में ट्रक को छुड़वा दिया। इस दौरान विधायक ने पुलिस से कई घंटों से ट्रक को खड़ा रखने की वजह पूछी और नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस पर आरोप भी लगाया कि वे कोयला चोरी के ट्रकों को पकड़ने में असफल रहते हैं, लेकिन धान के ट्रकों पर कार्रवाई करते हैं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। Viral Video:

पेक-नारायणपुर के थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया, “यह स्थिति बहुत अजीब थी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। हमने कई बार सीओ और एसडीओ को फोन किया, उन्हें सूचना दी और मौके पर आकर कार्रवाई करने की गुजारिश की, लेकिन पांच घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं आया। सुबह 11 बजे से शाम तक हम वहीं खड़े रहे। बाद में विधायक जयराम महतो ने आकर हमारी कार्रवाई को नकारते हुए ट्रक को छुड़वा दिया। ऐसी स्थिति में हम क्या कर सकते थे?”

यह मामला क्षेत्र में अवैध धान व्यापार की गंभीरता को उजागर करता है। बिचौलिये किसानों से कम दाम पर धान खरीदकर उसे बाहरी मंडियों में महंगे दाम पर बेचते हैं, जिससे किसानों को नुकसान होता है।

जानकारी के अनुसार, गोनियाटो के दो निवासी किसानों से सस्ती कीमत पर धान खरीदकर उसे बाहर के मंडियों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं। यह घटना किसानों की सुरक्षा और उचित व्यापार व्यवस्था की आवश्यकता को रेखांकित करती है। इस मामले में सर्किल ऑफिसर से बात करने की कोशिश करने में उन्होंने कुछ नहीं कहा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!