Education Hindi News

बोकारो जिले में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का सफल आयोजन


Bokaro: बोकारो जिले में 89 सरकारी और गैर-सरकारी सैंपल विद्यालयों में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह सर्वेक्षण भारतीय शिक्षा नीति को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया और वर्तमान शैक्षिक स्थिति का आकलन किया गया। इस पहल को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, एन.सी.ई.आर.टी (NCERT), सी.बी.एस.ई (CBSE), नई दिल्ली और झारखंड सरकार के जिला शिक्षा अधिकारी के समन्वय से अंजाम दिया गया।

आवजर्वर्स के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन
सर्वेक्षण से पहले 96 observers के ज्ञान वर्धन और कुशलता बढ़ाने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का उद्देश्य सर्वेक्षण की प्रक्रिया को सटीक और प्रभावी बनाना था। बोकारो जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने 131 फील्ड इनबेस्टिगेटर्स का प्रशिक्षण भी प्रदान किया।

सर्वेक्षण की प्रक्रिया और सहभागिता
सर्वेक्षण में कक्षा तृतीय, कक्षा छठी और कक्षा नवमी के विद्यार्थियों की परख की गई। यह परीक्षण विद्यालयों के उप-प्राचार्य, पी.जी.टी., टी.जी.टी., पी.आर.टी. शिक्षकों और 131 फील्ड इनबेस्टिगेटर्स की टीम द्वारा पूरे मापदंडों के आधार पर किया गया। इस सर्वेक्षण में कक्षा तृतीय के 866, कक्षा छठी के 974 और कक्षा 9वीं के 1132 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

सर्वेक्षण की निगरानी और सफलता
इस महत्वपूर्ण सर्वेक्षण की निगरानी जिला समन्वयक और चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा, सी.बी.एस.ई. परख सर्वेक्षण के समन्वयक जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा और CBSE, नई दिल्ली के पर्यवेक्षक सुनील दत्त ने की। उनकी देख-रेख में यह सर्वेक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जाती है।

#PerkSurvey2024 #BokaroEducation #EducationalSurvey #NCERT #CBSE #JharkhandEducation #StudentAssessment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!