Bokaro: चिन्मय विद्यालय की पूर्व छात्रा श्रुति, जो वर्तमान में हजारीबाग में सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं, अपने पुराने विद्यालय पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और विद्यालय परिवार के साथ अपनी खुशियों को साझा किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गुरुजनों से आशीर्वाद
श्रुति ने स्वामिनी आचार्या संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय प्रबंधन के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, उप प्राचार्य नरेंद्र कुमार और अन्य शिक्षकों से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय में अपने समय के दौरान उन्होंने अनुशासन और बहुमुखी प्रतिभा के लिए पहचान बनाई थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भावनात्मक यादें और शुभकामनाएं
श्रुति ने अपनी पुरानी कक्षा में भी जाकर भावनात्मक संबंध बनाए रखा। इस अवसर पर आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने उनकी सफलता पर गर्व जताया और कहा कि यह उनकी मेहनत और एकाग्रता का परिणाम है। विद्यालय प्रबंधन के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा समेत सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शिक्षकों से मुलाकात
श्रुति ने संजीव सिंह, एस एन झा, डॉ. नमिता शर्मा, निशा सिंहा, पंकज कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों से भी मुलाकात की। इस विशेष दिन पर उन्होंने अपनी यात्रा और सफलता का अनुभव साझा किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x