Bokaro: गुरुवार दोपहर को उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने बीएसएल (BSL) अधिकारियों से मीटिंग में नयामोड़ बस स्टैंड की हालत पर गंभीर चिंता जताई और उन्हें व्यवस्था सुधारने के ठोस निर्देश दिए। उपायुक्त (DC) की बातों का असर महज चंद घंटे में ही देखने को मिला, जब बीएसएल के अधिकारी ठंड की परवाह किए बिना अंधेरे में नयामोड़ बस स्टैंड पहुंचे और स्तिथि का जायजा लिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुविधाओं का रिव्यू: शौचालय से लेकर रोशनी तक सबकी हालत देखी
बीएसएल (BSL) की टीम शौचालय से लेकर रोशनी तक सबकी हालत देखी। बस स्टैंड पर उपलब्ध सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया, जिसमें सुलभ शौचालय और स्नानागार शामिल थे। उसके बाद टीम ने जिला प्रशासन को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सुलभ शौचालय की मरम्मति, रंग – रोहन एवं स्टैंड परिसर में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था आदि बीएसएल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
जानकारी हो कि, आज सुबह ही समीक्षा क्रम में उपायुक्त विजया जाधव ने बीएस सिटी की नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को बस स्टैंड का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro: उपायुक्त ने बस स्टैंड की दुर्दशा पर उठाया बड़ा सवाल, बीएसएल को दिए ठोस निर्देश