Hindi News

Bokaro: लो इंटरनेट स्पीड और कमजोर नेटवर्क से जनता परेशान, दिए गए कड़े निर्देश


Bokaro: शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में जिले में टेलीकॉम सेवाओं की गुणवत्ता पर चर्चा हुई। इसमें संचार मंत्रालय के निदेशक सुनील कुमार, उपायुक्त विजया जाधव, और विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कमजोर नेटवर्क और सैडो एरिया की पहचान

बैठक में जिले में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, सैडो एरिया/नो कम्यूनिकेशन एरिया, काल ड्राप, कमजोर नेटवर्क, लो इंटरनेट स्पीड आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जिले के कसमार प्रखंड के तीरीयोनाला, गोमिया प्रखंड के मुरपा एवं पेटरवार – तेनुघाट रोड किनारे स्थित पुलगट्ठा गांव को सैडो एरिया बताया। इस दिशा में सकारात्मक पहल करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं, आंकांक्षी जिला अंतर्गत 249 पंचायतों में से 109 पंचायतों में भारत नेट (इंटरनेट सेवा) कार्यरत है, शेष पंचायतों में इंटनेट सेवा काम नहीं कर रही है। इसी क्रम में आकांक्षी प्रखंड गोमिया के 36 ग्राम पंचायतों में से 23 पंचायतों में भारत इंटरनेट सेवा कार्यरत है, शेष 13 पंचायतों में सेवा बाधित है। वैक्लपिक व्यवस्था के तहत दैनिक कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है।

टावर सुरक्षा और चोरियों की रोकथाम

बैठक में उपस्थित सरकारी एवं निजी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा मोबाइल टावर स्थलों से बैट्री एवं अन्य उपकरणों की चोरी होने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने सभी स्थालों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने, गृह रक्षा वाहिनी (पेड सर्विस) के लिए अधियाचना जिला को समर्पित करने की बात कहीं। वहीं, इनसे संबंधित थानों में दर्ज मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए सिटी डीएसपी को जरूरी निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मोबाइल टावर अधिष्ठापन पर नियम

बैठक में उपायुक्त ने निजी आवासों पर मोबाइल टावर अधिष्ठापन से पूर्व भवन प्रमंडल विभाग से भवन की लोड बियरिंग (वजन उठाने की क्षमता) से संबंधित सर्टिफिकेट प्राप्त करने को कहा। बिना प्रमाण पत्र के कोई भी कंपनी मोबाइल टावर का अधिष्ठापन नहीं करेगा। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।

बैठक में अन्य निर्देश

संचार मंत्रालय के निदेशक को बैठक में उठे मुद्दों की जानकारी देने की बात कही गई। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

#Bokaro #TelecomServices #NetworkImprovement


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!