Bokaro: बोकारो में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक श्वेता सिंह ने भी कई कार्यक्रम में भाग लिया और बाबासाहेब के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा और प्रभात फेरी का आयोजन
भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर, सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने शम्भु कुमार के नेतृत्व में बोकारो शहर में स्थित बाबा साहब की प्रतिमाओं पर प्रभात फेरी निकाली और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सेक्टर 4/डी में स्थित बाबासाहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां फेडरेशन के पदाधिकारी, सदस्य और अतिथि उपस्थित थे।
विधायक श्वेता सिंह का योगदान
बोकारो विधानसभा की विधायक श्वेता सिंह ने अन्य कार्यक्रम में भाग लिया और बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की परिकल्पना की थी, जो अब धरातल पर दिख रही है। साथ ही, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके विचारों का पालन करने की जरूरत है, ताकि एक समान और विकसित समाज का निर्माण हो सके।
जनता से संवाद और समस्याओं का समाधान
इस कार्यक्रम के बाद, श्वेता सिंह बोकारो विधानसभा क्षेत्र के पिंड्राजोडा स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची और वहां कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा जनता की समस्याओं को हल करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगी और क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।