Bokaro: शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) वंदना शेजवलकर ने अपने कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक किया। बैठक में तीनों मोटर यान निरीक्षक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा कोषांग के सदस्य आदि उपस्थित थे।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बैठक में सभी स्कूलों में परिचालित स्कूल बसों एवं अन्य वाहनों की सघन जांच मोटरयान निरीक्षक के द्वारा दैनिक स्तर पर करने, दस्तावेज अद्यतन नहीं होने पर एमबी एक्ट 1986 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत संचालित स्कूल बसों एवं विद्यालय पर कार्रवाई करने, बैनर पोस्टर के माध्यम से स्कूल बसों में तय सुरक्षा मानकों के प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया।
डीटीओ ने जिला अंतर्गत विभिन्न दुर्घटनास्थलों पर एएनआर कैमरा लगाकर ऑनलाइन फाइन करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया है। वहीं, मोटर यान निरीक्षक को सभी वाहनों पर नियमानुसार रिफ्लेक्टिव टेप के जांच का आदेश दिया और दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
साथ ही, नियमित स्तर पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट की सघन जांच करने, वाहन इंश्योरेंस, वाहन फिटनेस आदि की भी जांच करना सुनिश्चित करने की बात कहीं।