Bokaro: 34 सेकंड के वीडियो में डीसी बोकारो विजया जाधव को महिलाओं की बेबसी देखी नहीं गई और उन्होंने इसका समाधान निकालने के लिए सम्बंधित विभाग को कड़ा आदेश दे दिया। मामला बहुत छोटा था लेकिन डीसी के नजर में आने के बाद समस्या बड़ी हो गई। समाधान निकालने के बाद डीसी बोकारो ने उन महिलाओ को दूसरा वीडियो भेजा और बताया कि मामला सुलझ गया है।
मामला बेरमो के जरीडीह पूर्वी पंचायत में महिलाओं की पानी की समस्या का था। वीडियो में जब डीसी बोकारो ने महिलाओं की खड़ी कतार और खराब पड़े हैंडपंप की हालत देखी तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने वीडियो में देखा कि कैसे महिलाएं बेबस होकर हैंडपंप के पास खड़ी थीं जो काफी दिनों से ख़राब पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए उसको ठीक करने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीसी के आदेश के बाद उस विभाग ने तुरंत मिस्त्री भेजकर हैंडपंप की मरम्मत कराई। जिसके बाद डीसी ने खुद इस कार्य की प्रक्रिया का वीडियो महिलाओ को भेजा। अब हैंडपंप फिर से काम करने लगा है और डीसी बोकारो की इस त्वरित कार्रवाई से महिलाएं काफी खुश हैं।
महिलाओं ने बताया कि डीसी बोकारो की मदद से अब पानी की समस्या दूर हो गई है। उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। उन्होंने बताया कि बेरमो,जरीडीह पूर्वी पंचायत स्थित केवीएम स्कूल के सामने यह चापाकल कुछ महीनो से खराब है, कुछ महीने पहले विभाग के कर्मचारी लोग आकर आधा अधूरा बनाकर चले गए जिस कारण फिर से खराब हो गया दरअसल इसका पाइप फटा हुआ है जिसे रिपेयर कर दिया जाता है इसलिए ज्यादा दिन नहीं टिकता. Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x