Bokaro: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओ को लाभुकों तक पहुंचाने हेतु बेरमो तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय स्थित सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस में आज दिनांक 11 दिसंबर, 2024 को जनता दरबार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमाण पत्रों की स्वीकृति, विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति सहित परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद एवं अपर समाहर्ता श्री मुमताज अंसारी द्वारा सभी विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया।
सरकार की क्रियान्विति योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने हेतु इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया-
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की क्रियान्विति योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाने हेतु इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जो प्रचार प्रसार के अभाव एवं जानकारी के अभाव में आप उक्त योजना से वंचित रह जाते हैं लेकिन राज्य सरकार और जिला प्रशासन का यह कर्तव्य है कि हम उस योजना को आप तक कैसे पहुंचाएं इसीलिए इस तरह का कार्यक्रम आज आयोजित किया गया। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हम लोग स्टॉल निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों का स्टॉल का निरीक्षण किया जिसमें कम से कम समय में बहुत से लाभुकों को लाभ दिया गया।
556 आवेदनो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया-
जनता दरबार के दौरान 556 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर लगभग सभी आवेदनो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन किया गया। साथ ही जेएसएलपीएस पेटरवार की ओर से टमाटर एवं बैगन के 200 एवं 100 पौधे का वितरण भी किया गया एवं 154 लोगों को स्वास्थ्य जांच की गई तथा दवाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान साइकिल वितरण के साथ साथ जिला समाज कल्याण के दो लाभुकों को गोद भराई एवं छोटे-छोटे बच्चों को मुंह मुंह झूठी कराई गई।
इन विभागों के स्टाल लगाया गया था –
जनता दरबार के दौरान विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया गया जिसमें जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, आयुष्मान कार्ड, बाल विकास परियोजना, आधार सेंटर, खाद्य सुरक्षा विभाग, जिला भू अर्जन विभाग, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, विद्युत आपूर्ति, मनरेगा, पशुपालन विभाग, आधार पंजीकरण एवं जिला आपूर्ति विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट का स्टॉल का स्टॉल लगाया था।
विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को ऑन द स्पॉट स्वीकृति पत्र दिया-
जनता दरबार के दौरान पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को ऑन द स्पॉट स्वीकृति पत्र दिया गया जिसके तहत मैया सम्मान योजना के तहत जरीडीह प्रखंड की ओर से मंजू देवी, अनीता देवी, पुष्पा देवी, पूजा कुमारी एवं शोभा कुमारी को लाभ दिया गया।
पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र हेतु उलगड़ा पंचायत के कैलाश महतो, सूमा देवी, मुखली देवी, लक्ष्मी देवी एवं डुमनी देवी का लाभ दिया गया। इस तरह 15वें वित्त आयोग के तहत के श्री हरिदास गंझू, श्री रंजीत करमाली श्री अजीत कुमार सोरेन श्री महेश कुमार एवं श्री बुधन भोक्ता को लाभ दिया गया।
चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत मैया सम्मान योजना के तहत सोनी देवी, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत
मंजू देवी, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान योजना के तहत गीत देवी एवं सुंदरी देवी, अबुआ आवास योजना के तहत कलावती देवी, गुरु चरण महतो, बिरसा सिंचाई कूप योजना के तहत तूलेश्वर महतो एवं थानु महतो, मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत शूकर शेड योजना के तहत दिलीप कुमार महतो, मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत कुकुट शेड के तहत श्यामलाल महतो एवं बिरसा बागवानी ग्राम योजना अंतर्गत आम बागवानी हेतु अजीत चंद्र महथा एवं दिनेश कुमार महतो को स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावे अन्य सभी प्रखंडों के भी लाभुकों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री मुकेश मछुआ, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री पीयूष कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्री प्रभाष दत्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया, भूमि सुधार उपसमाहर्ता तेनुघाट, सहित बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोमिया प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी, कसमार प्रखंड विकास पदाधिकारी, जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंद्रपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोमिया अंचल अधिकारी, नावाडीह अंचल अधिकारी, कसमार अंचल अधिकारी, चंद्रपुरा अंचल अधिकारी, बेरमो अंचल अधिकारी सहित विभिन्न प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।