Bokaro: अगर आप मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक उत्तीर्ण है। निजी क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी में रोजगार के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए बेहतर अवसर है। औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) पुरूलिया रोड, चास, बोकारो परिसर में दिनांक 26.02.2021 को एक दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी क्षेत्र की कई कंपनियां हिस्सा लेगी। कंपनियां कुल 14 पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली करेंगी, जिसमें मैट्रिक, इंटर, स्नातक उत्तीर्ण व आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। भर्ती शिविर के सफल आयोजन के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो ने लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली है।
■ ऑन स्पॉट अभ्यर्थियों का होगा चयन-
भर्ती शिविर में अभ्यर्थियों का ऑन स्पॉट चयन किया जाएगा। तय तिथि को सुबह 10.30 बजे से अपराह्न चार बजे तक भर्ती चलेगी। इसमें अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, जाति, स्थानीय प्रमाण पत्र, निबंधन कार्ड, आधार कार्ड लाना है। भर्ती कैंप में हिस्सा लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना होगा। कंपनी में कुल रिक्तियां 618 है।

■ नियोजन कार्ड के साथ शिविर में पहुंचें-
शिविर में नियोजक के प्रतिनिधियों के समक्ष छात्रों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (एक छायाप्रति के साथ), निबंधन कार्ड, पासपोर्ट साईज का फोटो एवं बायोडाटा (02 प्रतियों में) के साथ साक्षात्कार हेतु पहुंचना है। नियोजनालय से निबंधित अभ्यर्थी ही भर्ती शिविर में हिस्सा ले सकते हैं। रिक्तियां निजी क्षेत्र की है, चयन प्रक्रिया में नियोजनालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।
■ कोविड 19 गाइड लाइन का करना होगा अनुपालन-
भर्ती कैम्प में कोविड-19 हेतु गृह मंत्रलाय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए फेस मास्क, सेनिटाइजर एवं ग्लबस इत्यादि का उपयोग करना होगा।
■ सारी तैयारी पूर्ण करने का निदेश-
बेरोजगार छात्रों के लिए बेहतर अवसर है। भर्ती शिविर का आयोजन औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) पुरूलिया रोड, चास, बोकारो परिसर में किया जा रहा है। इसकी जरूरी तैयारी को लेकर नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, बोकारो को दी गई है।
