Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र के बनसिमली गांव में रविवार सुबह एक महिला ने अपने नवजात बच्चे के साथ तालाब में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की त्वरित मदद से महिला को बचा लिया गया, लेकिन बच्चे की मौत हो गई।
गांववासियों ने महिला को डूबने से पहले देखा और उसे तथा बच्चे को तालाब से निकाला। महिला को तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि महिला रजनी बाला देवी कोऑपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली है। रजनी बाला का विवाह संजय सिंह से 2011 में हुआ था, और वे परिवार से अलग रहते थे। पारिवारिक विवाद के कारण रजनी ने आत्महत्या करने की कोशिश की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x