Hindi News

1971 युद्ध विजय दिवस: बोकारो में शहीदों को श्रद्धांजलि और वीर सैनिकों का सम्मान


Bokaro: 1971 के स्वर्णिम विजय दिवस के अवसर पर 16 दिसंबर को पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो इकाई ने शहीद उद्यान, सीटी पार्क-बोकारो में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, इस ऐतिहासिक युद्ध में शामिल जांबाज सैनिकों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीजीएम कुंदन कुमार सहित नगर के गणमान्य नागरिक और संगठनों के सदस्य उपस्थित थे।

वीर सैनिकों को सम्मान और संस्मरण 

कार्यक्रम में 1971 युद्ध के वीर बिहारी सिंह, एसके सिंह और बृंदा सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इन युद्ध नायकों ने अपने संस्मरण साझा करते हुए उस समय के युद्ध की यादें ताजा कीं। सीजीएम कुंदन कुमार ने अपने संबोधन में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी पूर्व सैनिकों के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की। अन्य अतिथियों ने भी सैनिकों के योगदान को अमूल्य बताया और उनके बलिदान की सराहना की।

कार्यक्रम का जोशपूर्ण समापन
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के दिनेश्वर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए और शहीदों को नमन किया। “वीर शहीद अमर रहें”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

#1971WarVictory #Bokaro #ShaheedUdyan #IndianArmy #VijayDiwas


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!