Bokaro: बोकारो में विस्थापित अपरेंटिस संघ के बैनर तले सैकड़ों विस्थापितों ने बुधवार देर रात तक बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एचआरडी (HRD) सेंटर का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने गेट के सामने लकड़ी जलाकर नारेबाजी की और सीआईएसएफ कर्मियों से उलझते रहे। एचआरडी सेंटर का मुख्य द्वार पूरी तरह जाम कर दिया गया, जिससे रात करीब 10 बजे तक दो महिला जीएम समेत कई कर्मचारी अंदर फंसे रहे। सीआईएसएफ की मदद से अधिकारियो और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वार्ता के बीच डटे रहे प्रदर्शनकारी Video
बुधवार शाम को सैकड़ो विस्थापित युवा नौकरी की मांग को लेकर एचआरडी सेंटर पर जमा हुए। स्थिति को संभालने के लिए बीएसएल के ह्यूमन रिसोर्स विभाग के सीजीएम हरिमोहन झा के निर्देश पर प्रबंधन ने वार्ता शुरू की। हालांकि, वार्ता लंबी खिंचने के बावजूद प्रदर्शनकारी गेट पर डटे रहे और नारेबाजी करते रहे। ठंड के बावजूद उनका जोश कम नहीं हुआ। स्थिति को गंभीर देखते हुए बीएसएल ने सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया।
लंबे समय से जारी है आंदोलन
बताया जा रहा है कि विस्थापित अपरेंटिस संघ के सदस्य बीएसएल प्रबंधन से नौकरी की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने ईडी आवास का घेराव किया था। इससे पहले, इस्पात भवन (ADM Buidling) के सामने भी कई बार प्रदर्शन और धरना दिए गए। सितंबर में बीएसएल ने इनकी मांगों को सुनने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था, जो शीर्ष प्रबंधन को रिपोर्ट देगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रबंधन पर वादाखिलाफी का आरोप
विस्थापित अपरेंटिस संघ के सुनील कुमार ने आरोप लगाया कि बीएसएल प्रबंधन सिर्फ आश्वासन दे रहा है, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा। इसी वजह से संघ ने एचआरडी गेट जाम किया। सुनील कुमार ने कहा कि आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है। फिलहाल बीएसएल प्रबंधन द्वारा जल्द समाधान का आश्वासन दिए जाने के बाद वह लोग लौट रहे है लेकिन अगर उनकी मांगे नहीं मांगी गई तो वह लोग आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन जारी रखेंगे।
बीएसएल का भरोसा
बीएसएल ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को शीर्ष प्रबंधन तक पहुंचाया जाएगा और समाधान के लिए तेजी से कदम उठाए जाएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews #DisplacedYouthProtest #BSLJobs #HRDCenterProtest