Bokaro: बोकारो उपायुक्त विजया जाधव ने जिले के सभी प्रखंडों में नदी तट और जल निकायों पर अतिक्रमण की समस्या का समाधान करने के लिए पांच सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन का निर्देश दिया है। अतिक्रमण के कारण नदियों के प्राकृतिक प्रवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। मलबे और सीवेज के कारण बढ़ता प्रदूषण भूजल पुनर्भरण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नियमित निगरानी और कार्रवाई की जिम्मेदारी
जिला गंगा समिति की मासिक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टास्क फोर्स प्रत्येक दो माह में अतिक्रमण की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। साथ ही, अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इस टास्क फोर्स में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक, और उनके द्वारा नामित सदस्य शामिल होंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एक सप्ताह में गठन का निर्देश
सभी प्रखंड अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर टास्क फोर्स का गठन करने और इसकी जानकारी उपायुक्त कार्यालय को देने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, दिए गए निर्देशों के अनुसार अतिक्रमण के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। डीसी के आदेश से शहर के बारी कोआपरेटिव, चास, चीरा चास आदि इलाको पर नदी किनारो पर टीम की विशेष नजर। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x