Bokaro: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राज्य में हर घर नल जल योजना अधूरी है क्योंकि केंद्र सरकार ने Rs 5200 करोड़ रुपए अब तक जारी नहीं किए हैं। गोमिया में आयोजित एक पिकनिक में उन्होंने बताया कि यह योजना Rs 11,000 करोड़ की है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार को 50-50% का योगदान करना है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मंत्री ने कहा कि केंद्र से धनराशि मिलने पर ही राज्य सरकार अपनी राशि जारी करेगी। इसके लिए एक सरकारी टीम को दिल्ली भेजा गया, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में पानी की समस्या जल्द हल होगी और इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी हैं।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x