Bokaro: बोकारो के सेक्टर 2 स्थित राजकीयकृत विद्यालय लकड़ाखंदा के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहर के प्रमुख चौक नयामोड़ पर सड़क जाम कर दिया। छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की मांग को लेकर हंगामा किया और राहगीरों से उलझते हुए मार्ग को जाम कर दिया। उनका आरोप था कि 75% उपस्थिति पूरी नहीं होने के कारण उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं दिया जा रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
छात्राओं ने कहा-“हमारी समस्या सुनी जाए”
छात्राओं ने बताया कि उनके अटेंडेंस का प्रतिशत 75% से कम था, जिससे उनका रजिस्ट्रेशन रुक गया। एक छात्रा ने कहा कि वे मजबूरी में सड़क पर उतरे हैं ताकि प्रशासन और सरकार उनकी समस्याओं को समझे और समाधान निकाले। स्कूल के कक्षा 9 और 10 के करीब 400 छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है। विद्यार्थियों का कहना है कि वे स्कूल बहुत दूर से आते हैं और स्कूल में पढ़ाई की स्थिति भी ठीक नहीं है। कई बार शिक्षक उन्हें स्कूल आने से मना करते हैं, क्योंकि बेंचों पर बैठने की जगह नहीं होती। छात्रों ने यह भी बताया कि स्कूल में टॉयलेट की स्थिति बहुत खराब है, जिससे छात्राओं को भारी परेशानी होती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रिंसिपल का बयान
स्कूल की प्रिंसिपल से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपनी मर्जी से सड़क जाम किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी का उन्हें फोन आया था। उनके आदेश पर पेरेंट्स से लिखित आवेदन लिया जा रहा है कि अगर यह बच्चे परीक्षा में फेल होंगे तो इसके जिम्मेदार प्रिंसिपल या शिक्षा विभाग का कोई व्यक्ति नहीं होगा।