Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एलआरए विभाग ने 30 साल से अवैध कब्जे वाले प्लॉट C-3 को खाली करवा कर सील कर दिया। इस प्लॉट को 1970 में पीजे विल्सन को आवंटित किया गया था, लेकिन लीज नियमों का उल्लंघन होने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया था। संपदा न्यायालय के आदेश के बाद अवैध कब्जेदारों को हटाया गया। BSL सिक्योरिटी और LRA टीम ने आज मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
संपदा न्यायालय के आदेश पर अवैध कब्जा हटाया, BSL ने सील किया प्लॉट C-3
संपदा न्यायालय में दायर किए गए मामले में न्यायालय ने अपने आदेश में प्लॉट C-3 को खाली कराने का निर्देश दिया था। पिछले 25-30 वर्षों से कुछ अवांछनीय तत्व अवैध रूप से इस प्लॉट में घुसकर रह रहे थे और बिजली, पानी, तथा अन्य शुल्क के बिना इसका उपयोग कर रहे थे।
आज BSL और सुरक्षा टीम के साथ LRA टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लॉट को खाली कराया और उसे सील कर दिया। इस कार्रवाई के बाद BSL ने प्लॉट पर अपना लॉक लगा दिया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BSL, #LRA , #Bokaro , #AvaidhKabza, #SampdaNyayalay, #PlotSealed