Bokaro: ग्रामीणों के शिकायत पर उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार औद्योगिक क्षेत्र बालीडीह के गोडावाली पंचायत का गुरूवार को अत्यधिक मात्रा में प्रदूषण फैला रहे विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण गठित टीम ने किया।
निरीक्षण टीम में क्षेत्रीय उप निदेशक बियाडा मनोज कुमार, नोडल पदाधिकारी नमामि गंगे शक्ति कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धनबाद एवं जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे योजना आदि शामिल थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
टीम ने विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का निरीक्षण किया गया। टीम सभी बिंदुओं को देखते हुए तकनीकी पहलुओं की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष जल्द समर्पित करेगी।
जानकारी हो कि, पिछले दिनों ग्रामीणों ने प्रदूषण की समस्या को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर उपायुक्त ने टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x