Bokaro: हर साल जनवरी में मनाए जाने वाले सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 13 जनवरी को बीएसएल के सुरक्षा अभियंत्रण विभाग द्वारा इस्पात भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस कार्यक्रम का मकसद सड़क यातायात नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बी के सरतापे ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वागत किया। अधिशासी निदेशक सी आर महापात्रा, राजश्री बनर्जी, सुरेश रँगानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर तिवारी ने सुरक्षा शपथ दिलाई और यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया।
जागरूकता रथ का फ्लैग-ऑफ
शपथ ग्रहण के बाद श्री तिवारी ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाने के लिए एक रथ को फ्लैग-ऑफ किया। यह रथ संयंत्र और नगर के प्रमुख क्षेत्रों में घूमते हुए नागरिकों को सड़क सुरक्षा का संदेश देता रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री नेहाल पासवान और धन्यवाद ज्ञापन श्री शशि सुमन ने किया।
#RoadSafety,#BSLInitiative, #SafetyAwareness, #BokaroSteelPlant, #TrafficRules