Bokaro: आज के दौर में जहां पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन गए हैं, वहीं रांची में आयोजित कॉर्पोरेट रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है। 18 जनवरी को, सेल (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसका उद्देश्य अपशिष्ट प्रबंधन, स्थिरता और सर्कुलर इकोनॉमी में नवाचार को बढ़ावा देना है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कॉन्क्लेव में देशभर के प्रतिष्ठित उद्योग और शोध संस्थान एकत्र हुए, जिन्होंने पर्यावरण-अनुकूल तकनीकों और समाधानों पर मंथन किया। इस सम्मेलन के माध्यम से, यह दिखाया गया कि औद्योगिक अपशिष्ट को कैसे मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित किया जा सकता है, जिससे न केवल पर्यावरण की रक्षा होती है, बल्कि आर्थिक विकास को भी गति मिलती है।
उद्घाटन सत्र में बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सर्कुलर इकोनॉमी की महत्ता पर जोर देते हुए इसे ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन में कमी लाने और राजस्व सृजन के लिए प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने उद्योग और शोध समुदाय के बीच सामूहिक प्रयासों और नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि औद्योगिक अपशिष्ट को मूल्यवान संसाधनों में परिवर्तित कर सतत विकास की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीएसएल की योगदान
बीएसएल की ओर से नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ECS) ने अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में बीएसएल द्वारा उठाए गए कदमों और प्राप्त उपलब्धियों को साझा किया। श्री रंजन ने कंपनी की पर्यावरण-अनुकूल नीतियों और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, प्रशांत कालबंदे, सहायक महाप्रबंधक (MRD) ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x