Bokaro: जिले की चीरा चास की निवासी 58 वर्षीय दीपक देवी ने सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प से न केवल अपनी पहचान बनाई बल्कि पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भरता की अनोखी मिसाल भी पेश की। सौर ऊर्जा उत्पादन के जरिए उन्होंने बिजली की कमी और आर्थिक बोझ का हल निकाला। प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर दीपक देवी अब न सिर्फ अपने घर की बिजली जरूरतें पूरी कर रही हैं, बल्कि अतिरिक्त आय भी अर्जित कर रही हैं। उनके इस प्रेरणादायक कार्य को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा सम्मानित किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
परिवार की खुशियों का केंद्र बनीं दीपक देवी
राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर है। दीपक देवी ने बताया कि शुरुआत में इस योजना को धरातल पर उतारने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। गर्मियों में चीरा चास में बिजली की समस्या और भारी बिल ने उन्हें सोलर पैनल लगाने का विचार दिया। धीरे-धीरे घरेलू खर्च से रुपये बचाकर उन्होंने ढाई साल में आवश्यक रकम जुटाई और बेटे अमरेश कुमार की मदद से योजना के तहत आवेदन किया।
सोलर पैनल ने बदली जिंदगी
दीपक देवी ने पांच-पांच सौ वाट के छह सोलर पैनल लगाए, जिससे प्रतिदिन 20-25 यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है। उपयोग के बाद बची 15-20 यूनिट बिजली सरकार को बेची जाएगी, जिससे अतिरिक्त आय होगी। उन्हें 78,000 रुपये की सब्सिडी भी मिली। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
महिलाओं को प्रेरित करने की पहल
दीपक देवी ने अपने मोहल्ले और चास-बोकारो की महिलाओं को भी इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सौर ऊर्जा बेहद लाभकारी है। राष्ट्रपति भवन से मिले निमंत्रण ने उनकी मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
शैलेंद्र भूषण तिवारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल चास ने कहा कि महिला उपभोक्ता दीपक देवी के बारे में सूचना मांगी गई थी। इनके बारे में मुख्यालय को अपडेट जानकारी दी गई। इनसे तीन रुपये 80 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#SolarEnergy, #Bokaro, #WomenEmpowerment, #RenewableEnergy, #GreenFuture