Bokaro: प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग पवन कुमार ने बोकारो का दौरा किया और समाहरणालय स्थित उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की समीक्षा बैठक की। उन्होंने डीएमएफटी के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और डीएमएफटी के मैनेजमेंट कमेटी एवं गर्वनिंग बॉडी की बैठकें कितनी बार हुई, इस पर सवाल किए। उन्होंने वित्तीय वर्ष 24-25 के लिए विभिन्न सेक्टरों के तहत पारित योजनाओं के बारे में भी पूछा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जरूरतमंद बच्चों के लिए कोचिंग व्यवस्था
प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएमएफटी के तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए शुरू की गई प्रतियोगिता परीक्षा कोचिंग की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की और अन्य जिलों में ऐसी व्यवस्था शुरू करने की अनुशंसा की।
राजस्व न्यायालय आदेशों का निरीक्षण
आयुक्त ने उपायुक्त के राजस्व न्यायालय, अपर समाहर्ता के राजस्व न्यायालय, और डीसीएलआर चास/बेरमो के राजस्व न्यायालय में पारित आदेशों के रिकॉर्ड का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे
इस बैठक में उपायुक्त विजया जाधव, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, डीसीएलआर बेरमो मुकेश मछुआ, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x