Bokaro: पुलिस मुख्यालय झारखण्ड, राँची के निर्देशानुसार नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण तथा पुलिस एवं नागरिकों के बीच अविश्वास एवं दूरी को समाप्त करने के उद्देश्य से बुधवार (22 जनवरी 2025) को आमजनों के शिकायतों के निवारण हेतु “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चंदनकियारी थाना, पिण्ड्राजोरा थाना, चास थाना, महिला थाना-चास, बरमसिया ओ०पी०. अमलाबाद ओ०पी०, भोजूडीह ओ०पी०, चन्द्रपुरा थाना, बोकारो झरिया, दुग्धा थाना, बालीडीह थाना, बालीडीह ओ०पी०, माराफारी थाना, सिटी थाना, सेक्टर-4 थाना एवं सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के आमजन को पुलिस से संबंधित कोई शिकायत एवं अन्य प्रकार के शिकायत हो तो, उसपर त्वरित निष्पादन/निवारण हेतु आइ.टी.आइ कैम्पस पिण्ड्राजोरा, डी.वी.सी. प्लस टू हाईस्कूल चन्द्रपुरा, सेक्टर-टू डी कला केन्द्र बोकारो एवं मध्य विद्यालय सीवनडीह माराफारी में उक्त निर्धारित तिथि पर आयोजित “जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकते हैं।
साथ ही, दूरभाष संख्या 9470947322 तथा ई०मेल आई०डी० jansikayat-bokaro@jhpolice.gov.in के जरिये भी अपनी शिकायत/समस्या दर्ज करा सकते हैं। मामले पर सुनवाई करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय बोकारो द्वारा दी गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x