Bokaro: ज़िले के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में बीती रात एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि हाथी खेतों में लगी फसल खाने के लिए गांव में आया था। अंधेरे में पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया। घटना को किसी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा, लेकिन सुबह ग्रामीणों ने हाथी को कुएं में गिरा पाया। हाथी मुँह के बल कुएं में गिरा हुआ है। ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी हाथी को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हाथी की मौत पर वन विभाग का बयान
बोकारो के रीजनल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (RCCF) वेंकेटेश्वर लू ने गोमिया के गोपो गांव में हाथी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम और वेटेनरी विशेषज्ञ मौके पर पहुंच चुके हैं। See Video –
पोस्टमार्टम के बाद हाथी को दफनाने की प्रक्रिया
वेंकेटेश्वर लू ने बताया कि हाथी के शरीर को निकालने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद पोस्टमॉर्टेम किया जाएगा और फिर हाथी को दफना दिया जाएगा। वेटेनरी टीम घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
किसान को हुआ नुकसान, मुआवजे की मांग
मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि जिस किसान का कुआं है, उसे भी नुकसान हुआ है। उन्होंने वन विभाग से किसान के नुकसान की भरपाई और उचित कार्रवाई की मांग की है। हाथी को निकलने के लिए फिलहाल क्रेन की मदद ली जा रही है। हाथी कोई भी हरकत नहीं कर रहा है जिससे उसके मृत होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro, #elephant, #जंगलीहाथी, #रेस्क्यूऑपरेशन, #किसानमुआवजा