Bokaro: सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को “रन फॉर रोड सेफ्टी” का आयोजन किया गया। यह दौड़ बोकारो परिसदन परिसर से शुरू होकर राम मंदिर, सिटी पार्क, पत्थरकट्टा चौक होते हुए पुस्तकालय मैदान में समाप्त हुई।
इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी और आम नागरिकों ने भाग लिया। जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना और उनका पालन सुनिश्चित करना है।