Bokaro: 76 वें. गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान सज – धज कर तैयार है। मैदान में रंग – रोहण कार्य पूरा कर लिया गया है। रविवार को पूर्वाह्न नौ बजे पुलिस लाइन मैदान में माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्री योगेंद्र प्रसाद झंडोत्तोलन करेंगे। इसके पूर्व पुलिस अवर निरीक्षक, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस बल फोर बोकारो, जिला पुरूष सशस्त्र बल -1, जिला पुरूष सशस्त्र बल – 2, जिला महिला सशस्त्र बल एवं गृहरक्षा वाहिनी के प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा परेड किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वहीं, विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जाएगी। जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंडों में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।
झंडात्तोलन का निर्धारित समय निम्न है :-
– उपायुक्त बोकारो गोपनीय कार्यालय में झंडोत्तोलन : 08:00 बजे पूर्वाहन।
– पुलिस अधीक्षक, बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पणः 8.20 बजे पूर्वाहन।
– पुलिस अधीक्षक बोकारो का परेड मैदान में आगमन : 08:25 बजे पूर्वाहन।
– उपायुक्त बोकारो का शहीद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण : 08:30 बजे पूर्वाहन।
– उपायुक्त बोकारो का परेड मैदान में आगमन – 8.35 बजे पूर्वाहन।
– पुलिस उप-महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र का शाहिद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन : 08:40 बजे पूर्वाहन।
– पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटा नागरपुर प्रक्षेत्र का शाहिद स्मारक पर आगमन, माल्यार्पण एवं परेड मैदान में आगमन : 08:45 बजे पूर्वाहन।
– माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्री योगेंद्र प्रसाद का शाहिद स्मारक पर आगमन एवं माल्यार्पण : 08:50 बजे पूर्वाहन।
– माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्री योगेंद्र प्रसाद का मंच पर आगमन एवं परेड टुकड़ी का निरीक्षण : 08:55 बजे पूर्वाहन।
– माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग श्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा झंडोत्तोलन एवं संबोधन : 09:00 बजे पूर्वाहन।
– समाहरणालय बोकारो में उपायुक्त बोकारो द्वारा झंडोत्तोलन : 10:45 बजे पूर्वाहन।
– पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बोकारो में पुलिस अधीक्षक बोकारो द्वारा झंडोत्तोलन : 11:00 बजे पूर्वाहन। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x