Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एसएमएस-II और सीसीएस विभाग ने जनवरी 2025 में 3,37,500 टन क्रूड स्टील का उत्पादन कर पूरे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इससे पहले, सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र ने 3,37,184 टन क्रूड स्टील का मासिक उत्पादन कर यह रिकॉर्ड बनाया था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रबंधन की ओर से बधाई
बोकारो स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक प्रभारी सी. आर. महापात्रा और शीर्ष प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस) श्री अरविंद कुमार, उनकी पूरी टीम, सहयोगी विभागों और संविदा कर्मियों को हार्दिक बधाई दी। यह सफलता पूरे संयंत्र के संगठित प्रयास और उत्कृष्ट प्रबंधन का परिणाम है।
ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल उत्पादन
जनवरी 2025 में बोकारो स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने चार फर्नेस परिचालन से 4,68,010 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर नया मासिक रिकॉर्ड स्थापित किया। यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है। इससे पहले, मार्च 2024 में 4,37,837 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ मासिक रिकॉर्ड बनाया गया था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
व्यक्तिगत फर्नेस का प्रदर्शन
जनवरी 2025 में ब्लास्ट फर्नेस संख्या 01, 02 और 05 ने क्रमशः 1,09,989 टन, 1,41,824 टन और 1,09,923 टन हॉट मेटल का उत्पादन किया। इन आंकड़ों के साथ, ब्लास्ट फर्नेस विभाग ने कुल 4,68,010 टन हॉट मेटल का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
प्रबंधन की सराहना
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर कार्यकारी निदेशक प्रभारी श्री सी. आर. महापात्रा ने मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) श्री शौविक रॉय, उनकी टीम, सभी सहयोगी विभागों और संविदा कर्मियों को बधाई दी। यह सफलता संयंत्र की कार्यक्षमता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroSteelPlant, #SteelProduction, #NewRecord, #SAIL, #HotMetal, #BokaroNews