Bokaro: बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में स्थित खास महल के पास एक दुखद घटना घटित हुई, जब एक ट्रक ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मल्लू रवानी (50 वर्ष) के रूप में हुई, जो कुरपनिया पंचायत का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, चालक फरार
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने सरकारी मुआवजा की मांग की है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया है। ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया है, जिसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।