Bokaro: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट 2025 ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) को नई ऊर्जा दी है। सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश और बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज बी.के. तिवारी ने बजट को “गेम चेंजर” बताया। इस बार सरकार ने 25,000 करोड़ रुपये के समुद्री विकास कोष (MDF) की घोषणा की है, जिससे भारत में शिपबिल्डिंग सेक्टर को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। इससे उच्च-ग्रेड स्टील की मांग में उछाल आएगा, जिसका सबसे बड़ा फायदा बोकारो स्टील और टाटा स्टील को मिलने वाला है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समुद्री विकास कोष (MDF): भारत बनेगा ग्लोबल शिपबिल्डिंग हब
सरकार की नई योजना के तहत MDF का 49% योगदान सरकार देगी, जिससे जहाज निर्माण में विदेशी निर्भरता कम होगी और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा मिलेगा। अभी भारत का ग्लोबल शिपबिल्डिंग शेयर सिर्फ 1% है, जिसे 2047 तक 20% करने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्षेत्र में उछाल आने से बोकारो स्टील प्लांट को बड़े ऑर्डर मिलने तय हैं।
BSL को ABS और IRS से मिला प्रमाणन, खुलेंगे नए बाजार
बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट पहली ऐसी SAIL इकाई है, जिसे अमेरिकन ब्यूरो ऑफ शिपिंग (ABS) और इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग (IRS) से प्रमाणन मिला है। इससे BSL के लिए इंटरनेशनल मार्केट में नए अवसर खुलेंगे, जिससे राजस्व में बड़ा उछाल आएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भारतीय नौसेना के लिए बढ़ेगी DMR 249 स्टील की मांग
बोकारो स्टील भारतीय नौसेना के युद्धपोतों के लिए विशेष DMR 249 स्टील का प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। INS नीलगिरि, विक्रांत, महेंद्रगिरि और विंध्यगिरि जैसे जहाजों में यही स्टील उपयोग किया जाता है। MDF के तहत नौसेना के लिए नए युद्धपोतों के निर्माण से DMR 249 स्टील की मांग तेजी से बढ़ेगी, जिससे बीएसएल का मुनाफा आसमान छू सकता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रेलवे में निवेश से बीएसएल को मिलेगा फायदा
बजट 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी जोर दिया गया है, जिससे रेलवे के फ्रेट वैगनों के लिए स्टील की मांग बढ़ेगी। रेलवे बीएसएल का सबसे बड़ा ग्राहक है, इसलिए यह निवेश बीएसएल के उत्पादन और मुनाफे को और मजबूत करेगा।
भारत की 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बोकारो स्टील की अहम भूमिका
सरकार का लक्ष्य 2047 तक भारतीय अर्थव्यवस्था को 30 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का है। 1.5 लाख करोड़ रुपये के शिपिंग सेक्टर निवेश और नए जहाज निर्माण क्लस्टर्स की योजना से भारत न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि ग्लोबल स्टील मार्केट में अपनी धाक भी जमाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो स्टील के लिए गोल्डन एरा शुरू ?
बजट 2025 से साफ है कि बोकारो स्टील प्लांट के लिए ग्रोथ के दरवाजे खुल गए हैं। शिपबिल्डिंग, रेलवे और नौसेना की बढ़ती मांग से बीएसएल अगले 5 सालों में अपने उत्पादन और मुनाफे को कई गुना बढ़ा सकता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x