Bokaro: सेक्टर 8 निवासी ठेका मजदूर मनोज कुमार (48) की बीएसएल (BSL) प्लांट के CO&CC, बैटरी-5 में कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। हादसा दोपहर 3:10 बजे हुआ। कार्य के दौरान वह लगभग 3 मीटर ऊंचाई से गिर गए। इलाज के दौरान BGH CCU में दम तोड़ दिया। मजदूर संगठनों ने नियोजन और मुआवजे की मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
हादसे के तुरंत बाद उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के CCU में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वह जनरल शिफ्ट में कार्यरत USW वर्कर थे।
मजदूरों ने मुआवजे की मांग की
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल के पास ठेका मजदूरों और एचएमएस से जुड़े लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उन्होंने बोकारो प्रबंधन से मृतक के परिजनों के लिए नियोजन और मुआवजे की मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x