Bokaro: बुधवार को बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें 28 जनवरी को सांसद महोदय की पहल पर इस्पात मंत्री के साथ हुई वार्ता पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि इस्पात मंत्री ने 1500 लोगों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा, जब तक नियोजन पूरा नहीं होता, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बहाली की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सुनील कुमार के अनुसार इस्पात मंत्री ने आयु सीमा में छूट देने और जल्द ही नई भर्तियां लाने की बात भी कही थी। साथ ही, उत्तरी विस्थापित क्षेत्र को पंचायत में शामिल करने की दिशा में पहल करने का वादा किया। संघ को विश्वास है कि जल्द ही उन्हें न्याय और समाधान मिलेगा।
बैठक में अमोद कुमार, सहिद अंसारी, सुनील महतो, दुर्गा चरण महतो, गुलाम जिलानी, मनोज महतो, सुरेंद्र कुमार महतो, शशिकांत, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#बोकारो, #विस्थापित ,#नियोजन ,#इस्पातमंत्री, #रोजगार