Bokaro: प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अपने चरम पर है, और श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दूर-दराज से आ रहे भक्तों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर साफ नजर आ रही है। बोकारो रेलवे स्टेशन भी इससे अछूता नहीं है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस कारण आम यात्रियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xट्रेनों में चढ़ना हुआ मुश्किल
बोकारो रेलवे स्टेशन पर आने वाली अधिकतर ट्रेनें पहले से ही खचाखच भरी हुई आ रही हैं। इससे यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षित टिकट ले रखा है, वे भी भीड़ के कारण सीट तक पहुंचने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि ट्रेनों में चढ़ना और उतरना किसी चुनौती से कम नहीं लग रहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xरेलवे और सुरक्षा बल मुस्तैद
स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन पर मुस्तैद हैं। भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन
भारतीय रेलवे ने महाकुंभ में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा रांची-तुंडला-रांची विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जिसका ठहराव बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर भी हो रहा है। इसके अलावा, भुवनेश्वर-तुंडला-भुवनेश्वर मार्ग पर भी कुंभ विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, प्रयागराज के लिए बोकारो से नियमित चलने वाली पाँच जोड़ी ट्रेनों से भी यात्रियों को सहूलियत दी जा रही है।सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम
महाकुंभ में आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने व्यापक इंतजाम किए हैं। स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है, जो भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय हैं। प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
यात्रियों की सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल
रेलवे प्रशासन यात्रियों को उचित जानकारी देने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम (माइकिंग) का भी सहारा ले रहा है। यात्रियों को स्टेशन परिसर में अनावश्यक रूप से इकट्ठा न होने, लाइन में लगकर चढ़ने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की लगातार हिदायत दी जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सीसीटीवी निगरानी और वरिष्ठ अधिकारियों की चौबीसों घंटे नजर
स्टेशन परिसर में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है। प्रमुख स्थानों, जैसे प्लेटफार्म और फुट ओवर ब्रिज पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x