Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने मंगलवार को चास नगर निगम क्षेत्र के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा किया। मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह, सहायक नगर आयुक्त समेत अपर नगर आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (पीएमएवाई – आर) के तहत पूर्ण एवं अपूर्ण आवासों की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 19-20,20-21,22-23 के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने लाभुकों को आवास को पूर्ण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रेरित करने एवं प्रतिदिन मानीटरिंग का निर्देश दिया। अपर नगर आयुक्त को अपूर्ण आवासों की प्रगति का प्रतिदिन निगरानी करने को कहा।
उपायुक्त ने वर्टिकल थ्री (पीएम आवास) के प्रगति का भी समीक्षा लिया। अपर नगर आयुक्त से वर्टिकल थ्री के तहत बताया कि 160 फ्लैटों (पांच इकाई) का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। कुछ कार्यों को करना है, जिसे संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करने एवं चिन्हित लाभुकों को आवास आवंटित करने के कार्य को करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने शहरी आजीविका मिशन के तहत पीएम स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट भेंडरों को विभिन्न योजनाओं से अच्छादित करने एवं ऋण उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) का गठन कर संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया। वहीं, आर्थिक समृद्धि को लेकर उन्हें कुकीज/बिस्किट/चाकलेट आदि निर्माण कार्य से जोड़ने व मार्केट लिंकेज के दिशा में कार्य करने को कहा।
बैठक में अपर नगर आयुक्त ने पुराने नगर निगम भवन से राजस्व बढ़ाने को लेकर उसे किराये पर लगाने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने विज्ञापन तैयार कर प्रस्ताव बढ़ाने की बात कहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने को कहा।
उपायुक्त ने शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू के कार्य को जल्द पूरा करने को कहा। समीक्षा क्रम में बताया गया कि 75 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा कर लिया गया है। उपायुक्त ने रात्रि में भी एजेंसी को कार्य करने को कहा। वहीं, फेज थ्री पेयजलापूर्ति की समीक्षा की। जिसमें बताया गया कि डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में तालाब का जीर्णोद्धार कार्य की समीक्षा की। अमृत योजना के तहत दो तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। इस क्रम में निगम क्षेत्र के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने/तामिला जारी कर अतिक्रणकारियों के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया। वहीं, शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर लगातार अभियान चलाने, जुर्माना वसूलने आदि को कहा।
समीक्षा क्रम में 15 वे. वित्त आयोग के तहत पूर्ण योजनाओं/कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराने का अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया।