Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने आगामी 27 मर्च 2025 से सेक्टर 04 स्थित मजदूर मैदान में प्रस्तावित श्री राजन जी महाराज द्वारा रामकथा कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अपर समाहर्ता ने आयोजित समिति को बड़े आयोजन – भीड़ नियंत्रण को लेकर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट आथोरिटी (एनडीएमए) द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दिशा में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जारी दिशा – निर्देश के क्रम में जो चेकलिस्ट दिया गया है उसे चेक करते हुए अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के क्रम में आयोजन समिति सदस्यों से तैयारियों, श्रद्धालुओं की भीड़, जर्मन हैंगर, प्रवेश निकासी, वोलेंटियर की संख्या, मेडिकल टीम, एबुलेंस आदि के संबंध में जानकारी ली। इस क्रम में पदाधिकारियों द्वारा जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।
आयोजन समिति को मोबाइल टायलेट यूनिट, ईमरजेंसी आफरेशन सेंटर, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी, वोलेंटियर ड्रेस कोर्ड आदि के संबंध में जरूरी निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू होने टीम द्वारा स्थल निरीक्षण करने की बात कहीं गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x