Education Hindi News

Bokaro: विद्यार्थियों के अनूठे आविष्कारों ने बटोरी सराहना


Bokaro: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) बोकारो के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी कुशल वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहराया है। स्कूली छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता और वैज्ञानिक नवोन्मेषता (नवीन सोच) को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर मानक अवार्ड योजना में लगातार इस साल भी डीपीएस बोकारो का दबदबा बरकरार रहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय के चार विद्यार्थियों को चयनित किया गया है। इनमें सातवीं कक्षा की छात्रा श्रेष्टा चतुर्वेदी, कक्षा – 8 की आयुषी शर्मा, नौवीं कक्षा के छात्र आरुष प्रियदर्शी तथा 10वीं के कृष वर्मा के नाम शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक विद्यार्थी को भारत सरकार की ओर से जिला-स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए अपना नवोन्मेषी आविष्कार तैयार करने के निमित्त 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन सह सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। सभी को सरकार की तरफ से प्रमाण-पत्र जारी किए गए हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बच्चों ने किए एक से बढ़कर एक आविष्कार
इस वर्ष इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालय के चारों छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आविष्कार कर समाजहित, राष्ट्रहित व जनहित की दिशा में महत्वपूर्ण नवाचार का प्रदर्शन किया है। श्रेष्टा चतुर्वेदी ने वेब एवं मोबाइल आधारित वाटर मैपिंग मॉनिटरिंग सिस्टम इजाद किया है। सैटेलाइट तकनीक के जरिए इसकी मदद से जल-संसाधन तथा इसकी कमी आदि का पता लगाया जा सकेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

इसी प्रकार आयुषी शर्मा ने बीच रास्ते वाहन चालकों को झपकी आ जाने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में महत्वपूर्ण आविष्कार किया है। दृष्टि दीपक- एंटी स्लीप ग्लासेज व्हाईल ड्राइविंग नामक इस प्रोजेक्ट के लिए उसे योजना में चुना गया, जिसमें चालकों की आंखों की पलक झपकने की गतिविधि पर सेंसर काम करता है। आयुषी इसके पहले भी स्कूली छात्राओं के लिए बायोमेट्रिक तकनीक आधारित सैनिटरी पैड बॉक्स प्रोजेक्ट के लिए इंस्पायर मानक में चयनित हो चुकी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

वहीं, आरुष प्रियदर्शी ने दोपहिया वाहन चालकों को बारिश और धूप से बचाव के लिए मोड़ने योग्य छाता बनाने का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया है। जबकि, कृष वर्मा ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए एक ऐसा हेडबैंड तैयार किया है, जो उसे पहनने वाले को रास्ते में पड़ने वाले अवरोधक, शरीर से उसकी दूरी, उसके आकार और लंबाई आदि के बारे में कान में छोटे स्पीकर के जरिए बता देगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने को ले विद्यालय कटिबद्ध : प्राचार्य डॉ. गंगवार
अपने स्कूल के विद्यार्थियों को पुनः यह सुअवसर मिलने पर प्राचार्य डॉ. ए. एस. गंगवार ने प्रसन्नता व्यक्त की है। बुधवार को उन्होंने चयनित सभी छात्र-छात्राओं को उक्त योजना के आगामी चरणों के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए पूरे मनोयोग के साथ काम करने और विद्यालय का नाम रोशन करने का संदेश दिया। प्राचार्य ने कहा कि डीपीएस बोकारो परिवार अपने अनुभवी व दक्ष शिक्षकों की सहायता से विद्यार्थियों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का हर अवसर प्रदान करता रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे छात्र-छात्राओं में नवाचार, रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की विद्यालय की प्रतिबद्धता दर्शाती है। इस अवसर पर उक्त विद्यार्थियों के गाइड टीचर मो. ओबैदुल्लाह अंसारी भी उपस्थित थे। विदित हो कि विगत चार वर्षों से लगातार डीपीएस बोकारो के विद्यार्थी इंस्पायर मानक के लिए चयनित हो रहे हैं। स्कूल का छात्र रहे रूपेश कुमार को इंस्पायर मानक के तहत जापान टूर और प्रोजेक्ट पेटेंट के लिए हाल ही में चयनित किया गया है। गत वर्ष अभिनीत शरण नामक छात्र भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जानिए… क्या है इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना
इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) मानक (Million Minds Augmenting National Aspiration and Knowledge) अवॉर्ड योजना, भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक महत्ती योजना है। इसके तहत विद्यार्थी कोई भी नया और रचनात्मक आइडिया भेज सकते हैं। व्यावहारिकता, सामाजिक उपयोगिता, पर्यावरण की अनुकूलता, नवीनता और वर्तमान तकनीक से बेहतरी के आधार पर चयनित छात्रों को वैज्ञानिक अविष्कारों और मॉडल के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिला के बाद राज्य स्तर की प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाता है। शीर्ष 60 नए आइडिया वाले मॉडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाता है। फिर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है और इसके साथ ही चयनित विद्यार्थियों को जापान टूर का अवसर भी मिलता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!