Bokaro: हर साल 8 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की इस वर्ष की थीम “Accelerate Action” महिलाओं के अधिकारों को तेजी से सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। इस संदर्भ में, बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे इस अभियान को आगे बढ़ाने में बीएसएल अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है।
स्वास्थ्य शिविर और टॉक शो ‘आकांक्षा’ का आयोजन
बोकारो स्टील प्लांट में महिला समिति द्वारा संचालित स्वावलंबन केंद्र में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य सभागार में ‘आकांक्षा’ नामक एक टॉक शो आयोजित किया गया, जिसमें महिला अधिकारों से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।
रोचक प्रतियोगिताओं में महिलाओं की भागीदारी
महिलाओं की बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के लिए “सुडोकू”, “गोलमाल है”, “खेलकूद” और “उड़ान” जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सुडोकू प्रतियोगिता प्रतिभागियों के संख्यात्मक और तार्किक कौशल पर केंद्रित थी, जबकि “गोलमाल है” प्रतियोगिता टीम वर्क और आपसी सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से हल्की-फुल्की गतिविधियों से भरपूर रही।
प्रतियोगिता में विजेताओं की सूची
“गोलमाल है” प्रतियोगिता में:
प्रथम स्थान: सुश्री चित्रा पराशर, सुश्री प्रीति कुमारी, सुश्री प्रेरणा कुमारी की टीम
द्वितीय स्थान: सुश्री आभा कुमारी, सुश्री स्नेहलता, सुश्री संगीता धर की टीम
तृतीय स्थान: सुश्री आयुषी कुमारी, सुश्री भवानी हांसदा, सुश्री शालिनी प्रसाद की टीम
खेलकूद प्रतियोगिता में:
100 मीटर दौड़: प्रथम – सुश्री नीता, द्वितीय – डॉ. नंदा प्रियदर्शनी, तृतीय – सुश्री बबिता कुमारी
नीडल एवं थ्रेड रेस: प्रथम – सुश्री बबिता कुमारी, द्वितीय – सीता सिंह, तृतीय – सुश्री देवाश्री टोप्पो
डिस्कस थ्रो: प्रथम – सुश्री बबिता कुमारी, द्वितीय – देवाश्री टोप्पो, तृतीय – सुश्री नीता बा
महिलाओं के लिए सशक्तिकरण का संदेश
इन आयोजनों ने महिलाओं को टीम वर्क, नेतृत्व और सामूहिक सहयोग की भावना से परिचित कराया। साथ ही, कार्यस्थल और दैनिक जीवन में मल्टीटास्किंग की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाया। बीएसएल की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भरता और समानता की दिशा में सशक्त बनाने के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करती है।
#InternationalWomensDay , #BSLWomensEmpowerment , #AccelerateAction , #WomenInSteelIndustry