Hindi News

वाहन का बीमा एवं रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक: DTO Bokaro


Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार आज दिनांक 07 मार्च, 2025 को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी गैर सरकारी स्कूल प्रशासनिक अधिकारियों के बैठक किया गया। बैठक में डीटीओ श्रीमती वंदना सेजवलकर ने सभी स्कूल प्रबंधक को स्कूल बस की सेफ्टी एवं यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने, ओवरलोड और वाहनों के कागजात सही तरीके से रखने का सख्त निर्देश दिया। बैठक के दौरान जो अनुपस्थित स्कूल प्रबन्धक नहीं आ पाए उन्हें स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।

वाहन का बीमा एवं रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है-

जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर ने बताया कि वाहन चलाने के लिए लाइसेंस होना आवश्यक है। जब तक लाइसेंस नहीं बन जाता है तब तक वाहन नहीं चलना चाहिए। साथ ही वाहन का बीमा एवं रजिस्ट्रेशन होना भी आवश्यक है।

उन्होंने आगे बताया कि वाहन चालक को रोड साइन एवं रोड मार्किंग का ज्ञान होना भी आवश्यक है। जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से दुर्घटना में मृत्यु की संभावना कम रहती है। इसी प्रकार चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना भी आवश्यक है। वहीं एमवीआई द्वारा आम चालकों से भी अपील की गई कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें। बैठक के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!